Thursday, Aug 7 2025 | Time 00:45 Hrs(IST)
झारखंड


ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर, हल्की बारिश ने ही खोल दी सार्वजनिक स्थल की पोल

ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर, हल्की बारिश ने ही खोल दी सार्वजनिक स्थल की पोल

न्यूज़11 भारत


रांची/डेस्क: राजधानी रांची के हेहल स्थित ITI बस स्टैंड की हालत इन दिनों बद से बदतर हो गई है. हल्की बारिश ने ही इस सार्वजनिक स्थल की पोल खोल दी है. पूरा बस स्टैंड कीचड़ में तब्दील हो गया है, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सबसे अधिक परेशानी उन यात्रियों को हो रही है जो छोटे बच्चों या बुजुर्गों के साथ सफर कर रहे हैं.

 

रोजाना 200 से अधिक बसों का परिचालन

रांची का अंतर्राज्यीय ITI बस स्टैंड से रोजाना 200 से अधिक बसों का परिचालन होता है. लेकिन बरसात के मौसम में बस स्टैंड गटर में तब्दील हो जाता है. यहां काम करने वाले स्टाफ ने बताया कि बारिश में घुटनों तक कीचड़ जमा हो जाता है. यात्री जैसे-तैसे अपने कपड़े और सामान बचाते हुए बस तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, लेकिन कई बार फिसलकर गिर जाते हैं. ओड़िशा, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों से आने वाले यात्री यहां की दुर्दशा देखते हैं, तो रांची और झारखंड को लेकर एक नकारात्मक सोच उनके मन में बनती है.

 

निगम को सालाना लगभग 80 लाख रुपये की आमदनी 

बस स्टैंड से प्रतिदिन 200 से अधिक बसें गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू, गढ़वा, छत्तीसगढ़ और ओडिशा जैसे क्षेत्रों के लिए चलती हैं. यह स्टैंड न सिर्फ यातायात का अहम केंद्र है, बल्कि रांची नगर निगम के लिए राजस्व का भी बड़ा स्रोत है. निगम को सालाना लगभग 80 लाख रुपये की आमदनी होती है, लेकिन इसके विकास और रखरखाव की कोई योजना नजर नहीं आती.

 

यात्रियों के इंतजार के लिए कोई सुविधा नहीं

वहीं कुछ लोगों ने बताया कि यहां यात्रियों के इंतजार के लिए कोई सुविधा नहीं है. बैठना तो यहां खड़ा होना भी दुश्वार है. कीचड़ से पनप रही गंदगी और दुर्गंध से यात्री बस स्टैंड प्रवेश नहीं करते हैं. कई बार लोगों को सुलभ शौचालय तक पहुंच भी एक चुनौती बन जाती है. बस स्टैंड के पिछले हिस्से में बना यह शौचालय कीचड़ से घिरा हुआ है, जिससे वहां तक पहुंचना मुश्किल हो गया है. 

 

अब सवाल यह उठता है कि जब सरकार को सालाना यहां से लाखों का राजस्व मिलता है, तो यहां काम करने वाले कर्मचारियों और यात्रियों को बुनियादी सुविधाएं क्यों नहीं मिल पा रही हैं? लोग उम्मीद कर रहे हैं कि नगर निगम जल्द इस समस्या को गंभीरता से लेगा और बस स्टैंड की स्थिति सुधारने के लिए ठोस कदम उठाएगा.

 


 

 

 


 


 


 


 


 


 


 


 


 

अधिक खबरें
'दहेज मुक्त झारखंड' की लातेहार जिला अध्यक्ष बनीं अधिवक्ता अस्मिता एक्का, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई को मिलेगी नई मजबूती
अगस्त 06, 2025 | 06 Aug 2025 | 8:22 PM

'दहेज मुक्त झारखंड' ने अधिवक्ता अस्मिता एक्का को लातेहार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंधु मिश्रा और संस्थापक डॉ. आनंद कुमार शाही ने अस्मिता एक्का को सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर इसकी पुष्टि की है. यह सम्मान ग्रहण करने के बाद अधिवक्ता अस्मिता एक्का ने कहा, “दहेज प्रथा समाज को दीमक की तरह खोखलाकर रही

चंदवा भाजपा मंडल ने 'हर घर तिरंगा यात्रा' को लेकर कार्यशाला का किया आयोजन
अगस्त 06, 2025 | 06 Aug 2025 | 8:12 PM

भारतीय जनता पार्टी मंडल चंदवा द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंडल उपाध्यक्ष विजय दुबे जी की अध्यक्षता मे बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल चंदवा के लातेहार मोड़ स्थित पथ निर्माण विश्रामागार (IB ) मे मंडल कार्यशाला आयोजित किया! सर्व प्रथम महापुरुषों के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत

पीटीपीएस में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब राय बचरा ने जीता, फाइनल मैच 1- 0 से जीती
अगस्त 06, 2025 | 06 Aug 2025 | 8:06 PM

पीटीपीएस जनता नगर के इमली ग्राउंड में चल रहे सांसद नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ। इस नमो फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच में राय बचरा की टीम ने 1- 0 से रसदा के टीम को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी, पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति, मुखिया किशोर कुमार महतो,

असुरा उच्च विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
अगस्त 06, 2025 | 06 Aug 2025 | 8:00 PM

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में दिनांक 06-08-25 को पीएलवी हेमराज निषाद एवं पीएलवी जया कुमारी रवि के द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान पी एम श्री उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय असुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

पतरातू में दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक, भव्य और शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न कराने का लिया गया निर्णय
अगस्त 06, 2025 | 06 Aug 2025 | 7:54 PM

पतरातू वीणा टाकीज स्थित शिव मंदिर में बुधवार को दुर्गा पूजा समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा को भव्य व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में समिति का पुनर्गठन भी किया गया. जिसमें अध्यक्ष मुनिलाल सिंह, उपाध्यक्ष अरूण प्रसाद ,सचिव मुकेश कुमार राणा,